"तेरा ज़िक्र..तेरी फिक्र ..तेरा एहसास...तेरा ख्याल..!!! तू खुदा नहीं ....फिर हर जगह मौज़ूद क्यूँ है...!!"
"खुदा ने जब इश्क़ बनाया होगा,.,., तो खुद आज़माया होगा,.,., हमारी तो औकात ही क्या है,.,., इस इश्क़ ने खुदा को भी रुलाया होगा !!"
"ना हीरो की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ . . . वो एक"भोली" सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!"
"मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती...., अपना वजूद भूलाना पडता है,किसी को अपना बनाने के लिए...।"
"कभी इतना मत मुस्कुराना की नजर लग जाए जमाने की, हर आँख मेरी तरह मोहब्बत की नही होती....!!!"
"हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!"
"बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे! बड़ी दुआओं से पाया है तुझे! तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे! किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे!"
"अगर इश्क़ करो तो अदब-ऐ-वफ़ा भी सीखो,यु दोस्त के रूम पर ले जाकर ठोकना मोहब्बत नही होती !!"
"#आँखों#में#तेरा#सपना,#दिल#में#तेरी#ख्वाहिश,#बस#हमेशा#यूँ#ही#साथ#रहना,#इतनी#सी#है#गुजारिश !!!"
" हमने लिया सिर्फ होंठों से जो तेरा नाम..दिल होंठो से उलझ पड़ा कि ये सिर्फ मेरा है !!"
"जिस दिन वो मेरी सलामती की दुआ करती है... उस दिन गोल्ड फ्लैक भी जेब में टूट जाती है !!"
"हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये ,, जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं, मेरी बुराई ना सुन सके !!"
"कितने कम लफ्जों मे जिंदगी को बयान करूँ, लो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करूँ !!"
"ईश्क की होलिया खेलनी छोड दी है हमने वरना हर चेहरे पे रंग हमारा होता !!"
"अगर प्यार करती हो तो आ सामने,, यु छीप छीप कर स्टेटस पढने का मतलब क्या हैं?"
"#मेरी SMILE 😀 का PASSWORD हो 👰 तुम दोबारा मत पूछना मेरी कोन हो तुम !!"
"सच्चे इश्क में अल्फाज़ से ज्यादा एहसास की एहमियत होती है।"
"आपको ज़ीद हे अगर हमे भूलने की तो, हमे भी ज़ीद हे आपको अपनी याद दिलाने की !!"
"मेरी बात सुन #पगली अकेले #हम ही शामिल नही है इस #जुर्म में.... #जब_नजरे मिली थी तो #मुस्कराई_तू भी थी."
"कुछ इस तरह वो मेरी बातों का ज़िक्र किया करती है.... सुना है वो आज भी मेरी फिक्र किया करती है....!!"
"सालो साल बातचीत से उतना सुकून नही मिलता, जितना एक बार महबूब के गले लग कर मिलता है....!!"
"उसकी मुहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब है, अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती....!!"
"मुहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का.... बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ....!!"
"ज़ख़्मों के बावजूद मेरा हौसला तो देख.... तू हँसी तो मैं भी तेरे साथ हँस दिया....!!"
"खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है..! वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं..!"
"ए खुदा..!! मुझे प्यार उसी से हो जो.... मुझे पाकर प्यार में पागल हो जाए....!! "
"तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके, बिछड़ना भी पड़े तो ज़िंदा रह सके....!!"
"इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे.... इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे !!"
"नफ़रत सी हो गई हैँ इस दुनिया से, एक तुम से मोहब्बत करके॥"
"ज़माने पर यकीन करने की कितनी भी कोशिश करो, सावधान इंडिया का एक एपिसोड सारे मेहनत पर पानी फेर देता है।"
"काश तुम मेरे होते.... साँस ही थम जाती.... अगर, ये अल्फाज तेरे होते....!!"
"सारे ताबीज गले में पहन कर देख लिए आराम तो बस तेरे दीदार से ही मिला !!"
"आओ ले चलें इश्क को वहाँ तक,जहाँ फिर से कोई कहानी बने जहाँ फिर कोई गालिब नज्म़ पढे ,फिर कोई मीरा दिवानी बने !!"
"बहुत गौर से देखने पर जिंदगी को जाना मैंने...दिल से बड़ा दुश्मन पूरे जमाने में नहीं है...!!!"
" मरते होंगे लाखों तुझ पर पर हम तो😎 तेरे साथ मरना चाहते है !!"
"सारे ताबीज गले में पहन कर देख लिए आराम तो बस तेरे दीदार से ही मिला !!!"
"सबूत गूनाहो के होते हैं, बेगुनाह मुहब्बत का क्या सबूत दू ?"
"तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है लोग पूछ लेते है..दवा का नाम क्या है ! "
"मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता , कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर लेकिन हर कोई आप सब की तरह अनमोल नहीं होता !!!"
"दुनिया में रहने के लिए दो ही जगह अच्छी है , किसी के 'दिल' में या किसी की दुआ मे . दिल तो हमारे नसीब नही, बस दुआ मे याद रखना !!"
"दोनों की पहली चाहत थी , दोनों टूट के मिला करते थे ... वो वादे लिखा करती थी , में कसमे लिखा करता था !!!"
"जाते वक्त बहोत गुरूर से कहा था उसने.... "तुम जैसे हजार मिलेंगे" मैंने मुस्कुरा कर कहा.... " मुझ जैसे की ही तलाश क्यों..?? ""
"तेरा हुआ ज़िक्र तो हम तेरे सजदे में झुक गये ,,अब क्या फर्क पड़ता है मंदिर में झुक गये या मस्जिद में झुक गये !!!"
"हम तो नादाँ हैं क्या समझेंगे उसूल-ए-मोहब्बत, बस, तुझे चाहना था , तुझे चाहते हैं, और तुझे ही चाहेंगे !!"
"मुझे आदत नहीं कहीं बहुत देर तक ठहरने की,, लेकिन जब से तुम मिले हो ये दिल कही और ठहरता नही !!"
"मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर.... क्या खबर थी की रग रग मे समां जाओगे तुम.....!!"
"लोग इन्सान देखकर मोहब्बत करते हैं, .. मैने मोहब्बत करके इन्सानों को देख लिया।"
"मिलने को तो मिलते है दुनिया में कई चेहरे पर तुम सी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाए !!!"
"लिख दू तो लफ्ज़ तुम हो, सोच लू तो ख्याल तुम हो, मांग लू तो मन्नत तुम हो, और चाह लू तो मोहोब्बत भी तुम ही हो."
"मिलने को तो दुनिया मे कई चेहरे मिले ,, पर तुम सी #मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाये..!!"
"होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज़ है , इश्क़ कीजिए फिर समझिए जिंदगी क्या चीज़ है !!!"
"उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थी दिल नहीं देते तो जान चली जाती..!"
" उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं हे , ये दिल उसका हे , अपना होता तो बात और होती ।"
"वो नकाब लगा कर खुद को इश्क से महफूज समझते रहे ; नादां इतना भी नहीं समझते कि इश्क चेहरे से नहीं आँखों से शुरू होता है !!"
"मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की…! पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी ।।"
" खूश्बु कैसे ना आये मेरी बातों से यारों, मैंने बरसों से एक ही फूल से जो मोहब्बत की है ।"
"कोई केह दे उन्हें , अपनी ख़ास हिफाजत किया करे ,, बेशक साँसे उनकी हे , पर जान तो मेरी हे ।"
"वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर; हमने धड़कन ही रोक ली कि कहीं उसकी नींद ना टूट जाए।"
"दिल मे छूपा रखी.. है मुहब्बत_काले__ धन की तरह खुलासा नही करता हू कि कही हंगामा ना हो जाये !!"
" तुमसे किसने कह दिया कि मुहब्बत की बाजी हार गए हम? अभी तो दाँव मे चलने के लिए मेरी जान बाकी है !"
"जैसे प्यार से सभी चीज़ें आसान लगती हैं, उसी तरह उम्मीद से सब कुछ संभव लगने लगता है।"
"ऐ मोहब्बत तुझे पाने की कोई राह नहीं, शायद तू सिर्फ उसे ही मिलती है जिसे तेरी परवाह नही।"
"मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ। मैं खुशनसीब हूँ कि तुम मेरी ज़िन्दगी में हो।"
"एक दिन तुम्हे एहसास होगा कि क्या था मैं तुम्हारे लिए ! पर तब तक मैं तुम्हारी ज़िन्दगी से बहुत दूर जा चुका हूँगा !!!"
"जब आप किसी को प्यार करते हैं तो बिना अपेक्षा उसे अपना सब कुछ दे देते हैं। "
"प्यार की गहरायी की सीमा तब पता चलती है, जब बिछुड़ने का समय होता है।"
"सब कहते हैं ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए, लेकिन तुमसे तो मुझे बार बार प्यार करने को दिल चाहता है।"
"सच्चे प्यार के लिए दूरियां मायने नहीं रखतीं।"
"जरुरी नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो, सुंदर और बेहद खूबसूरत हो, अच्छा तो वही इंसान होता है, जो तब आपके साथ हो, जब आपको उसकी जरुरत हो।"
"इज़ाज़त हो तो एक बात पूछूं, जो हमसे इश्क़ सीखा था, वो अब तुम किससे करते हो ?"
"प्रेम जल कि तरह स्वच्छ् और नाजुक होता है।"
"दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह ‘किसी के दिल में’ या ‘किसी की दुआओं में’ !!"
"शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो, तुमसे यह दुनिया मुझे खूबसूरत नजर आती है।"
"मुझसे मत पूछना कि मैं तुम्हे प्यार क्यूँ करता हूँ क्यूंकि तब मुझे अपने जीने कि वजह बतानी पड़ेगी।"
"क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है ? मैंने तो आज तक नहीं सुना कि ईश्वर ने बेवफ़ाई की हो …।"
"सच्चे प्यार कि कोई Expiration Date नहीं होती।"
"किसी के द्वारा प्यार किये जाना आपको ताकत देता है और किसी को प्यार देना आपको हिम्मत देता है। "
"प्रेम एक आत्मा से मिलके बनता है जो दो शरीरों में निवास करती है !!"
"चलो पूरी कायनात का बँटवारा करते है, तुम सिर्फ मेरे बाकी सब तुम्हारा !!!"
"प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है। मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी।"
"जब भी मैं तुमसे दूर होता हूँ, मुस्कुराते हुए तुम्हारे पुराने मेसेज और चिट्ठियां दोबारा दोबारा पढता हूँ ! हाँ ! तुमसे इतना प्यार करता हूँ मैं।"
"एक सच्चे प्यार का अंत नहीं हो सकता, क्यूंकि सच्चा प्यार कभी ख़त्म नहीं होता।"
"प्रेम न तो किसी शब्द से और न किसी किताब से परिभाषित किया जा सकता है। ये तो सिर्फ महसूस किया जा सकता है।"
"प्रत्येक प्रेमकथा सुंदर ही होती है और हमारे वाली मुझे सबसे ज्यादा पसंद है।"
"बुजदिल हें वो लोग जो मोहब्बत नहीं करते, बहुत हौसला चाहिए बर्बाद होने के लिए ।"
"प्रेम तब तक सिर्फ एक शब्द भर है जब तक आप इसका अहसास नहीं कर लेते।"
"तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हो, शुक्रिया वो बनने के लिए जो तुम हो !"
"मेरा दिल सिर्फ तुम्हारे लिए धड़कता है।"
"सच्चा प्यार ईश्वर कि तरह होता है, जिसके बारे में बातें तो सभी करते हैं लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है।"
hey
ReplyDeletenice shayri brother keep it up work brother One line status.
Thanks
Thanks for sharing such wonderful stuff. Keep sharing and keep up the good work.
ReplyDeleteThanks for sharing such wonderful stuff. Keep sharing and keep up the good work.
ReplyDeleteजन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश हिंदी में
वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा मराठी
हिंदी कोट्स,सुविचार
मराठी सुविचार ,स्टेटस